28 वास्तुविदों के लायसेंस का नवीनीकरण स्वीकृत
भोपाल ! निगम आयुक्त ने अनाधिकृत कालोनियों में नियम विरूद्ध भवन निर्माण अनुमति जारी करने वाले 05 वास्तुविदों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उनके लायसेंस निरस्त कर इनके कन्सौल्ड बंद कर दिये। भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा इन वास्तुविदों को नियम विरूद्ध अनुमति जारी करने के संबंध में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया था। वास्तुविदों की ओर से प्राप्त प्रति उत्तर संतोषजनक न होने के कारण सर्वश्री सतीश सक्सेना लायसेंस क्रमांक 95, अभिषेक राजपूत लायसेंस क्रमांक 09, मनीष सक्सेना लायसेंस क्रमांक 84, कृष्णमूर्ति विश्वनाथन लायसेंस क्रमांक 96 तथा रोहित शर्मा लायसेंस क्रमांक 87 के लायसेंस निरस्त कर इनके कन्सौल्ड बंद कर दिये गये हैं।
निगम आयुक्त ने लायसेंस नवीनीकरण हेतु प्राप्त 37 प्रकरणों में से परीक्षण उपरांत 28 वास्तुविदों के लायसेंस के नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की।
Post a Comment