चरस बेचने वालाआरोपी गिरफ्तार, 400 ग्राम चरस बरामद

भोपाल । राजधानी के हनुमान गंज पुलिस को शुक्रवार 27 जनवरी 2023 को सुबह करीब 11/30 बजे मुखबिर सूचना मिली की उजैफ निवासी इस्लामपुरा तलैया भोपाल का अपने कब्जे मे मादक पदार्थ वरस लेकर ईसाईगंज कब्रिस्तान बैरसिया रोड भोपाल बेचने आ रहा है प्राप्त सूचना पुलिस ने अपने कार्य अनुभव के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर संदेही ने अपना नाम मोह. उजैफ इस्लामपुरा थाना तलैया भोपाल का होना बताया मौके पर विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए मोह, उजैफ की तलाशी लेने पर संदेही के पहनी हुई जाकेट की जेब मे सफेद पत्नी के अंदर टेप से लिपटा हुआ पैकेट बरमाद हुआ जिसकी पहचान कार्यवाही करने पर उक्त संदिग्ध वस्तु मादक पदार्थ चरस होना पाया गई जिसका बजन करने पर 400 ग्राम होना पाई गई आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर अप.क्र. 55/23 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट पंजीबद्ध किया0गया है आरोपी से चरस के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post