इंदौर । पिछले साल 2022 में आर्थिक मंदी के भय से सेंट्रल बैंक ने 400 टन एवं अन्य वित्तीय संस्थानों से 673 टन सोना खरीदा है। घरेलू बाजार में रुपया कमजोर होने से तेजी को अधिक बल मिला है। वैश्विक बाजार में सोना सात माह के उच्च स्तर पर है। पिछले एक वर्ष में सोने में 15 प्रतिशत की तेजी आई है। वैश्विक बाजार में सोना उच्च स्तर पर 1823 और निम्न में 1822 डॉलर चांदी एवं नीचे 2352 सेंट। इंदौर सराफा बाजार में नकद केडबरी 54800 पिछले शनिवार को 547800 आरटीजीएस में 56400 सोना 22 कैरेट 51660 चांदी चौरसा 66000 पिछले शनिवार को 65800 आरटीजीएसव में चौरसा 69600 चांदी टंच 66100 रुपए। इंदौर सराफा बाजार में सोना बिल की बजाय नगद में सोना 1600 एवं चांदी 3600 रुपए से नीचे है।
Post a Comment