भोपाल । अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमैन का परिणाम आ गया है। अग्निवीर क्लर्क का परिणाम पिछले सप्ताह में घोषित किया गया था। मध्य प्रदेश के 09 जिलों (भोपाल, बेतुल, छिंदवाडा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन राजगढ़, सिहोर और विदिशा) से 1503 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए 15 जनवरी 23 को 3 EME Centre बैरागढ भोपाल में परीक्षा दी थी, जो सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्धारा करवाई गयी थी। परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें 16 अग्निवीर क्लर्क, 160 अग्निवीर जनरल ड्यूटी, 68 अग्निवीर तकनीकी 49 अग्निवीर ट्रेडमैन (10TH), 11 अग्निवीर ट्रेडमैन ( 8TH ) के अभ्यर्थियों ने परीक्षा उतीर्ण कर ली है। उतीर्ण परीक्षार्थी अपने रोल नम्बर इस लेख में नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते है। सभी उतीर्ण अभ्यर्थी 1 फरवरी2023 को सेना भर्ती कार्यालय भोपाल में अपने पूरे ओरिजिनल दस्तावेज ले कर पहुंचे।
Post a Comment