भोपाल । जिला और पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को ग्राम अमझरा और झागरिया में 30 लाख रुपए की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमझारा के खसरा क्रमांक 309 में रास्ते पर निर्मित पक्की दुकानें जो पूर्व में अवैध रूप से निर्मित की गई थी को तोड़ा गया साथ ही ग्राम की शासकीय भूमि सर्वे नंबर 11 मद छोटा जंगल में निर्माणाधीन 2 पक्के मकानों को हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम झागरिया खुर्द में शासकीय भूमि पर निर्मित 2 मकानों को तोड़कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। अतिक्रमण मुक्त हुई भूमि का बाजार मूल्य लगभग 30 लाख है।कार्यवाही राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
Post a Comment