भोपाल । राजधानी में बुधवार को गांधीनगर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब को जब्त किया गया यह शराब बोलेरो वाहन से से परिवहन की जा रही थी । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना गांधी नगर में बुधवार 18 जनवरी 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि एक बोलेरो वाहन में अवैध शराब एयरपोर्ट रोड से निकलने वाली है की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मार्गदर्शन में एक टीम को एयरपोर्ट रोड लगाया मुखबिर द्वारा बतायी गाडी को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना योगेश जाधव व प्रहलाद सिंह यादव बताया जिनसे गाडी में रखी शराब के बारे में लाने ले जाने का लायसेस पूछा जो नही होना बताया मोके पर ही गवाहो के समक्ष बोलेरो वाहन एमपी04सीएक्स2554 के अंदर रखी अंग्रेजी शराब व बीयर की केन कुल 28 लीटर को मय वाहन कुल कीमती करीबन 9 लाख रूपये को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा, प्रआर रामभारत सुमन, आर- युवराज, आर- राहुल सिकरवार, आर- भगवान सिंह मीणा की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment