भोपाल। चेसबेस इंडिया द्वारा खेलो चैस इंडिया के अगले पड़ाव के तौर पर रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 22 जनवरी रविवार को मीनालेश्वर मंदिर प्रांगण (मीनाल रेसिडेंसी) में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजन किया जाएगा। इस रैपिड स्पर्धा का आयोजन मध्य प्रदेश के सबसे पहले राष्ट्रीय शतरंज खिलाडिय़ों में शुमार रहे पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी आर सत्यमूर्ति की याद में किया जाएगा। रेल्वे में कार्यरत रहे आर सत्यमूर्ति नें 1959 के राष्ट्रीय सीनियर शतरंज टूर्नामेंट में प्रदेश का नेत्तृत्व किया था और उस दौरान भोपाल में शतरंज को आगे बढ़ाने के लिए भी उन्होने प्रयास किए थे।
7 राउंड की प्रतियोगिता मीनालेश्वर मंदिर प्रांगण में सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे के दौरान खेली जाएगी। प्रतियोगिता में कुल 14 हजार रूपेय के प्रोत्साहन पुरुष्कार भी दिये जाएँगे। प्रत्येक मैच में प्रति खिलाड़ी 15 मिनट और 10 सेकंड का समय दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, इच्छुक खिलाड़ी आयोजन समिति में शंकर मूर्ति, शाहिद अजमत और आयुष जैन से व्हाट्सउप नंबर 9131347765 पर संपर्क कर सकते है।
Post a Comment