Bhopal । निगम प्रशासन की लचर प्रणाली के चलते निगम के समस्त कर्मचारी परेशान हो चुके हैं निगम के अंदर अफसरशाही चरम सीमा पर है निगम कर्मियों के कोई भी कार्यवाही समय सीमा पर नहीं हो पा रही है विगत माह से निगम कर्मियों के वेतन भुगतान में विलंब होने से घर परिवार में तनाव जैसी हालात बन चुकी है इपीएफ फंड का मामला अटका हुआ है, जीपीएफ फंड में पैसा नहीं, पदोन्नति चेहरे देखकर की जा रही है, अधिकारियों के द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्रता करना और उस पर कोई कार्रवाई नहीं करना जैसी अनेक मांगे हैं, जिसे निगम प्रशासन अनसुनी कर रहे हैं अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक श्री इरफान अल्ताफ एवं मीडिया प्रभारी अशोक वर्मा ने साझ बयान में बताया कि 21 जनवरी 2023 को परिषद की बैठक आहूत होने वाली है जिसकी घेराव निगम के कर्मचारियों द्वारा की जाने की तैयारी है आज संयुक्त मोर्चा की बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं बैठक में वसी सुल्तान, नवल गोरे, बिलाल, अदनान, अरविन्द वेद एवं समस्त पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
Post a Comment