बच्चों को प्रोटीन डाइट के साथ कॉपी किताब और पेंसिल भी गिफ्ट में दिए
भोपाल । जिले में लगातार नवाचार किए जा रहे है। इसी क्रम में कुछ नागरिकों ने नया साल का स्वागत बच्चों के साथ करने के प्रण लिया और उन्होंने आगनवाड़ी के बच्चों के साथ केक काटा तथा मिठाई वितरण कर बच्चो के साथ नए साल की शुरूआत की।
भोपाल के जी एन सोशल फ़ाउंडेशन टीम ने दो आगनबाड़ियो को गोद लिया है। टीम के सदस्यों ने नवाचार करते हुए नया साल का स्वागत बच्चों के साथ किया। वल्लभ नगर 2 आंगनवाड़ी और एक सहयोगी आंगनवाड़ी केंद्र के तक़रीबन 100 बच्चो के साथ मिलकर नया साल मनाया।
इस अवसर पर के जी एन टीम की तरफ़ से बच्चों के लिए प्रोटीन का पुलाव, मिठाई, केक और किताबें, पेंसिल, स्टेशनरी बाँटी गई। बच्चों में काफ़ी उत्साह था पहली बार उन्होंने ऐसा कोई नया साल मनाया हमारे आंगनवाड़ी केंद्र पर लोग लगातार अपनी ख़ुशियों को बाँटने के लिए जुड़ते जा रहे है। काफ़ी सारे लोग अपने और अपने परिजनों के जन्मदिन पर भी आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं।
Post a Comment