› इंडिया 2.0 के हीरो कुशाक एवं स्लाविया 2023 में सबसे आगे रहकर नेतृत्व करेंगे
मुंबई । स्कोडा ऑटो इंडिया ने शानदार गति के साथ 2022 का समापन किया और 2021 की तुलना में 125 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 2021 में बेची गई 23,858 कारों की तुलना में, कंपनी ने 2022 में 53,721 कारों की बिक्री की। दिसंबर 2022 में कंपनी ने 4,788 कारें बेची जबकि दिसंबर 2021 में बेची गई गाड़ियों की संख्या 3,234 थी। मासिक बिक्री के वॉल्यूम में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्रे सॉल्क ने कहा, “एक टीम के तौर पर, हमने 2022 का समापन जोरदार ढंग से करने पर फोकस किया था और हम अपनी महत्वाकांक्षा हासिल करने पर गर्व है। 2022 हमारे लिए एक यादगार साल रहेगा, हमने पिछले साल के मुकाबले इस साल अपनी बिक्री को दोगुना किया, हमने मासिक और त्रैमासिक बिक्री के रिकॉर्ड तोड़े, अधिक टचप्वाइंट्स के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार किया और अपने ग्राहकों के ज्यादा करीब आए। हमारी स्लाविया सेडान ने प्रीमियम मिड-साइज सेडान कैटेगरी को तेजी प्रदान की और कुशाक एसयूवी को नए ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पूर्ण 5-स्टार रेटिंग मिली और यह आधिकारिक रूप से भारत की सबसे सुरक्षित कार है। इन सभी उपलब्धियों का श्रेय हमारी टीमों, हमारे डीलर पार्टनर्स और सबसे महत्वपूर्ण हमारे फैंस एवं ग्राहकों को जाता है जिनके प्यार एवं भरोसे की बदौलत स्कोडा के लिए यह साल अब तक का सबसे सफल एवं सबसे बड़ा साल रहा है।”
जनवरी से दिसंबर 2022 तक, स्कोडा ऑटो इंडिया ने संचयी रूप से 53,271 कारों की बिक्री की जोकि 2021 में बेची गई 23,858 कारों के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है। अप नेइंडिया 2.0 मैनडेट के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचते हुए, स्कोडा ऑटो इंडिया 225 सेल्स एवं सर्विस टचप्वाइंट्स के लक्ष्य से आगे निकल गई है और आज इसके पूरे भारत में 240 कस्टमर टचप्वाइंट्स हैं। यह विस्तार कंपनी के इंडिया 2.0 की ग्राहक केंद्रीयता और ग्राहक संतुष्टि के मोर्चे पर अपनी गति बरकरार रखने के मकसद के बिल्कुल अनुरूप है। कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है और अपने ग्राहकों के और करीब पहुंच रही है।
इतना ही नहीं, स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने शोरूम्स को पूरी तरह डिजिटाइज कर लिया है। सभी शोरूम्स में शानदार एवं इंटरैक्टिव टेक्नोलॉजीज हैं जोकि यहां आने वाले ग्राहकों के कार खरीदने के अनुभव को बेहतरीन बनाती हैं।
इससे पहले, स्कोडा कुशाक को नवीनतम ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम क्रैश टेस्ट में पूर्ण 5-स्टार रेटिंग मिली है। कुशाक सबसे सुरक्षित कार बनी हुई है और इसे बड़ो एवं बच्चों की सुरक्षा में फुल 5-स्टार्स प्राप्त हुए हैं। स्लाविया ने प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट की दहाई अंकों की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्कोडा ऑटो इंडिया उद्योग में स्टैण्डर्ड 3 साल की वारंटी की तुलना में पहले ही 4 साल/100,000 किलोमीटर वारंटी के साथ अग्रणी है। इस वारंटी के अलावा, कुशाक एवं स्लाविया के लिए स्टैण्डर्ड 4-साल के पीस ऑफ माइंड पैकेज एवं कॉम्प्लीमेंटरी स्टैण्डर्ड मेंटेनेंस पैकेज की भी पेशकश की गई है। इतना ही नहीं, कुशाक एवं स्लाविया के मौजूदा एवं नए ग्राहकों के लिए नए साल का जश्न मनाने के लिए कई वित्तीय लाभ, लॉयल्टी बोनस एवं एक्सचेंज इंसेंटिव भी दिए जा रहे हैं।
Post a Comment