भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल जिले के बैरसिया तहसील के 14 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित किए जाने का प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति में किया गया। कलेक्टर श्री लवानिया द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वन ग्राम कोलूखेड़ी, खंडारिया, गोरिया, चंद्रपुरा, पातलापानी, पातलपुर, बीजापुरा, मंझेडा, रावतपुरा, रामटेक, बम्हौरी, सेसापुरा और रीछई ग्रामों को राजस्व ग्राम परिवर्तित करने की अधिसूचना जारी की है।
Post a Comment