140 अभ्यर्थियों को नरेंद्र तोमर ने सौंपे नियुक्ति पत्र
भोपाल। आयकर विभाग, भोपाल द्वारा 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को सुबह 9. रोजगार मेला 2023 का आयोजन न्यू मार्केट स्थित अपेक्स बैंक के सभागार में किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के द्वारा 140 युवाओं को नियुक्ति पत्र किए गए। जिसमें बीएसएफ, आयकर विभाग के साथ ही अन्य विभाग के लिए कर्मचारियों की कमी को दूर करते हुए युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा किया। पूरे देश में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया । इस आयोजन को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऑन लाईन संबोधित किया। रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। कार्यक्रम में बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे।
Post a Comment