भोपाल । खाद्य आपूर्ति अधिकारी मीना मालाकार ने बताया कि कोविड काल में शुरू की गई नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के अंतर्गत भोपाल के 3 लाख परिवारों के 14 लाख सेअधिक लोगो को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है।
जिले में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना साल 2022 में 3 लाख हितग्राहियों को 40541 मेट्रिक टन गेहूं एवं 32855 मेट्रिक टन चावल के साथ-साथ PMGKAY अंतर्गत 16238 मेट्रिक टन गेहूं एवं 54482 मेट्रिक टन चावल का वितरण किया गया।
वर्ष 2022 में 22147 नवीन परिवारों के 79794 सदस्यों को राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत पात्रता पर्ची जारी कर लाभान्वित किया गया इसके साथ ही वर्तमान में NFSA का लाभ ले रहे परिवारों में 45254 नए सदस्यों को जोडकर लाभान्वित किया। वर्तमान में 332763 परिवार एवं 1413365 सदस्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
Post a Comment