भोपाल । आंचलिक विज्ञान केंद्र में विज्ञान पर्व (साइंस फिएस्टा) का आयोजन 10 से 12 जनवरी, 2023 तक हो रहा है | इसी से संबंधित जानकारी देने के लिए संस्थान में सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजित की गई। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर साकेत सिंह कौरव ने कहा कि विज्ञान पर्व (साइंस फिएस्टा), जो कि हमारे प्रमुख कार्यक्रमों में एक है, का आयोजन केंद्र परिसर में 10 जनवरी से 12 जनवरी, 2023 के दौरान होने जा रहा है | इस पर्व में शहर एवं आस पास के प्रमुख वैज्ञानिक संगठन अपने अनुसंधानों, उत्पादों एवं तकनीकी का प्रदर्शन एक ही छत के नीचे छात्र, छात्राओं समेत आम जानमानस के सामने करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थान जैसे कि इसरो, एम्स, क्रिस्प-इंडिया, आरजीपीवी, सीएसआईआर-एम्प्री, एप्को, सीपीसीबी, मौसम विज्ञान विभाग, आईएमडी, आईआईएसईआर, उर्जा विकास निगम, म.प्र. राज्य जैवविविधता बोर्ड इत्यादि संगठन इस अवधि के दौरान अपनी अनुसंधान एवं तकनीकियों का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त, संस्थान जैसे कि इसरो एवं ऊर्जा विकास निगम, इस पर्व (फिएस्टा) के दौरान अपनी बेहद लोकप्रिय मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी बस क्रमशः 'स्पेस-ऑन-व्हील्स' एवं 'एनर्जी' का प्रदर्शन भी हमारे केंद्र परिसर में करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार, दिनांक 10 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे प्रो. शिवा उमापति, निदेशक, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल द्वारा केंद्र परिसर में किया जाएगा।
श्री कौरव ने बताया कि जैसा कि आप जानते हैं, आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद,की एक इकाई है जो संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में कार्यरत एक गैर-लाभकारी वैज्ञानिक स्वायत्त संस्थान है, जिसका मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों समेत आम जनमानस में विज्ञान प्रदर्शनियों एवं विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीकी का प्रचार प्रसार करना है।
Post a Comment