भोपाल। स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा 10 से 16 जनवरी तक प्रतिदिन सांय 6.30 बजे से शहीद भवन में आयोजित जनयोद्धा राष्ट्रीय नाट्य समारोह में रांची, वाराणसी, नयीदिल्ली, पुणे के प्रतिष्ठित नाट्य निर्देशकों सहित कटनी एवं भोपाल के युवा रंग निर्देशकों के नाटक प्रदर्शित किये जायेंगे।
सात दिवसीय जनयोद्धा राष्ट्रीय नाट्य समारोह में 10 जनवरी को उलगुलान (निर्देशक: अजय मलकानी, रांची), 11 जनवरी को टंट्या गाथा (निर्देशक: प्रवीण चौबे, भोपाल), 12 जनवरी को रामप्रसाद बिस्मिल (निर्देशक: योगेश तिवारी), 13 जनवरी को शंभुधन फोंग्ले (निर्देशक: सोरभ परिहार, भोपाल) 14 जनवरी को सरदार (निर्देशक: रामजी बाली, वाराणसी), 15 जनवरी को खूब लड़ी मर्दानी (निर्देशक: भारती शर्मा, नयीदिल्ली) एवं 16 जनवरी को लोकमान्य (निर्देशक: आस्था कार्लेकर, पुणे) जैसे चर्चित नाटक प्रदर्शित होंगे। नाटक में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
Post a Comment