भोपाल । परम शाश्वत जैन तीर्थ शिखरजी, जहाँ से जैन समाज के चौबीस में से बीस तीर्थंकर मोक्ष पद को प्राप्त हुए हैं, को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) लेडीज़ विंग तथा साकेत नगर जैन समाज अपने व्यापार, व्यवसाय, संस्थान, प्रतिष्ठान को बन्द रखकर पूरे परिवार सहित प्रधानमंत्री के नाम १०८ फ़ीट लम्बा ज्ञापन सौंपने तथा समस्त जैन समाज को हस्ताक्षर अभियान में शामिल करने हेतु जुलुस तथा मौन प्रदर्शन करेगी। सुबह 11.30 बजे सभी समाजजन अग्रसेन चौराहे पर इकठ्ठे होंगे जहाँ से संदेश रथ के साथ जुलुस के रूप में साकेत नगर जैन मंदिर जी के सदस्य बैनर एवं स्लोगन की तख्ती लेकर आगे चलेंगे। जीतो लेडीज़ विंग एवं साकेत नगर जैन समाज संयुक्त रूप से 108 फीट लंम्बा ज्ञापन मुनि श्री को भेंट कर, उनसे आर्शीवाद लेकर माननीय मोदी जी के नाम से दिल्ली भेजकर अनुरोध करेगी कि भारत सरकार तत्काल सम्मेद शिखर जी तीर्थ को पर्यटन स्थल के स्थान पर पवित्र धर्म स्थल घोषित करे इस ज्ञापन पर सकल जैन समाज अपने हस्ताक्षर करेगी। इस जुलुस में पुरुष वर्ग सफेद एवं महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण कर मौन जुलुस निकालेंगे। श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर जी के अध्यक्ष नरेंद्र टोंग्या ने पवित्र तीर्थ की रक्षा के लिये सभी से निवेदन कर सपरिवार सम्मिलित होने की अपील की है।
Post a Comment