भोपाल । मध्यप्रदेश एकलव्य मॉडल रेसीडेंशियल स्कूल EMRS टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने गुंटूर विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश के लिए ट्रेन से रवाना हो गए । इस दल को स्पेशल वातानुकूलित ट्रेन को प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग अंजली जैन गोविल ने विदा किया। ट्रेन 15 दिसंबर स्पेशल विजय वाड़ा, गुंटूर आंध्र प्रदेश के लिए रानी कमलापति स्टेशन दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर 16 दिसंबर सुबह 9 बजे जिसमे 467 खिलाड़ी छात्र और 55 ऑफिशियल लगभग 530 सदस्यीय दल रवाना हुआ l
गोरतलब है 2019 में दूसरी नेशनल मीट मध्यप्रदेश ओवर आल चैंपियन शिप रहा था
इस बार आंध्रप्रदेश में भी काफी उम्मीदें है यह स्पेशल वातानुकूलित ट्रेन जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा हायर की गई है इस अवसर पर अपर संचालक श्री तिवारी सर उपायुक्त सीमा सोनी, राज्य क्रीड़ा प्रभारी जी एस साहू एवम कोच मेनेजर सहित खिलाड़ी छात्र मौजूद रहे यह जानकारी दल में शामिल एथलेटिक्स कोच हीरानंद नरवरिया ने दी।
Post a Comment