भोपाल । निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन एवं हरि नगर, शिव नगर व मानव संग्रहालय स्थित पानी की टंकियों का निरीक्षण किया और निगम मुख्यालय भवन के कार्यों की गति में तेजी लाने के दृष्टिगत संसाधन व श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर 2 पारियों में कार्य कराने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने शुक्रवार को सेकण्ड स्टॉप तुलसी नगर के पास निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और कार्यों के संबंध मंे विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट में पानी के रिसाव को पूरी तरह से बंद करने, निर्माण कार्य में लगे संसाधनों एवं श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्यों की गति तेजी से बढ़ाए और 2 पारियों में कार्य कराने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत विभिन्न जलप्रदाय व्यवस्थाओं/क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगम आयुक्त श्री चौधरी ने हरि नगर पानी की टंकी का निरीक्षण किया और बाउंड्रीवॉल बनाकर भूमि को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने नीलबड़ एवं भदभदा क्षेत्र में जलप्रदाय व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और उक्त क्षेत्र में जनसंख्या मंे हो रही वृद्धि के दृष्टिगत समुचित जलप्रदाय व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने शिव नगर में 10 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निरीक्षण किया और इससे संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने मानव संग्रहालय स्थित 20 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निरीक्षण किया और इस टंकी से संबंधित क्षेत्रों में किए जाने वाले जलप्रदाय के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त शाश्वत मीणा, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment