निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चौधरी ने गंगा नगर-आराधना एवं आलम नगर परियोजनाओं का निरीक्षण कर दिए निर्देश
भोपाल । निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गंगा नगर-आराधना नगर आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया और नवीन ब्लॉक बनाने हेतु स्थान क्लीयर करने तथा पूर्व से प्रचलित कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना हाउसिंग फार आल के तहत गंगा नगर-आराधना नगर में निर्मित किए जा रहे आवासों का निरीक्षण किया और कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने आवासों के सभी प्रचलित कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने गंगा नगर-आराधना नगर में नये आवासीय ब्लॉकों के स्थल का भी निरीक्षण किया और आवास निर्माण हेतु स्थल को क्लीयर करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने आलम नगर में निर्माणाधीन व्यवसायिक सह आवासीय परिसर का निरीक्षण किया और कार्यों की गति और बढ़ाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चन्द्र प्रताप गोहल, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment