भोपाल । नेक मूल्यांकन में B+ ग्रेड प्राप्त भोपाल जिले के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया में कैरियर मार्गदर्शन योजना एवं विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत विधर्थियो को आत्म निर्भर बनाने और स्वयं का रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजू तिलंथे के मार्गदर्शन में 6 दिवसीय चॉक्लेट एवं मोमबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण स्वाभास फाउंडेशन की संचालक स्वप्नीला गोड द्वारा महाविद्यालय में दिया गया।
प्रशिक्षण के समापन पर प्राचार्य डॉ राजू तिलंथे, आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ आर एस पाल, विश्व बैंक परियोजना समन्वयक डॉ बबन सयेके, कैरियर मार्गदर्शन योजना की प्रभारी शारदा सिंह एवं सदस्य रियाजत शाह खान ने विद्यार्थियों को आत्म निर्भर बनते हुए स्वयं का रोजगार स्थापित करने और अपने उद्योग स्थापित करने के साथ ही रोजगार से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी जिससे विद्यार्थी चॉकलेट और मोमबत्ती निर्माण का उद्योग अपने घर बैठे स्थापित कर सकते है ।
Post a Comment