भोपाल । राजधानी स्थित नीलम पार्क में प्रस्तावित आंदोलन करने में आ रही प्रशासनिक अड़चनों की वजह से अब बिजली आउटसोर्स-संविदा-तकनीकि कर्मचारियों ने एक दिवसीय संयुक्त प्रान्तीय सम्मेलन आज 18 दिसंबर (रविवार) को प्रातः 10 बजे करने का फैसला लिया है। यह संयुक्त सम्मेलन भोपाल-रायसेन रोड स्थित पटेल नगर के समीप ट्रांसपोर्ट नगर कोकता बायपास के पास ट्रिनिटी कॉलेज से सटे जी.सी. रिट्रीट फार्म हाउस पर आयोजित होगा। यह जानकारी म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने दी।
इस वैचारिक मंथन में आउटसोर्स संगठन के राहुल मालवीय संविदा अधिकारी कल्याण संघ के अरूण ठाकुर एवं तकनीकि संगठन के हरेन्द्र श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में भावी आन्दोलन की रणनीति बनाई जाकर बिजली कर्मचारी अपनी संयुक्त ताकत दिखायेंगे, ताकि म.प्र. सरकार आउटसोर्स-संविदा-तकनीकि कर्मियों को लेकर अन्य राज्यों की तरह ठोस निर्णय लेने पर मजबूर हो।
Post a Comment