भोपाल । महापौर मालती राय ने आठवी गुलदाऊदी पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता-2022 के समापन अवसर पर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। लिंक रोड नंबर 01 स्थित गुलाब उद्यान में मध्यप्रदेश रोज़ सोसायटी द्वारा 02 दिवसीय गुलदाऊदी पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रविवार को महापौर मालती राय ने पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न प्रजातियों की पौध तैयार करने वाले प्रतिभागियों की सराहना भी की। महापौर श्रीमती राय ने प्रतियोगिता के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी एवं स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र भेंट कर पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर महापौर परिषद की सदस्य छाया ठाकुर सहित रोज़ सोसायटी के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment