भोपाल । महिला व बाल सुरक्षा "सहयोग" कार्यशाला के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के तीसरे दिन कोलार परियोजना के अंतर्गत थाना कोलार, बागसेवनिया, मिसरोद, कटारा हिल्स, शाहपुरा, चूनाभट्टी क्षेत्र की 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा अधिनियमों एवं अधिकारों के सम्बंध में जानकारी दी गई। बच्चों को किस तरह से अपराधों और असामाजिक गतिविधियों से दूर रखा जाए एवं यौन शोषण से बचाया जाए पर भी गंभीर चर्चा हुई।
महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए क्या उपाय करना चाहिए एवं समुदाय में जनजागृति कैसे लानी चाहिए। साथ-साथ परियोजना स्तर पर बैनर एवं पोस्टर देकर भी जनजागृति लाने के लिए बताया गया। कार्यक्रम के अंत में एक्शन प्लानिंग कार्यशाला की गई जिससे आगे चलकर उन्हें क्या करना है इस बारे मे भी जानकारी प्रदान की गई।
Post a Comment