भोपाल । अपराधों पर नियंत्रण एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु कॉम्बिन्ग गश्त के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को कमिश्नर कार्यालय में ब्रीफ कर गश्त के लिये रवाना किया। ब्रीफिंग के दौरान एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर एवं समस्त डीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे। काम्बिन्ग गश्त में अधिकारी/कर्मचारी समेत करीब 1000 जवान शामिल रहेंगे।।
गस्त के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने इरफान नंगे पिता इमदाद बैग उम्र 50 साल निवासी काजी कैंप हनुमान गंज हाल अटल आयु नगर जो कि जिला बदर 12/04/22 से 12/04/23 तक था, जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा।।
Post a Comment