भोपाल आज जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुअर नोरग सिंह गुर्जर ने अपने वार्ड क्रमांक 6 बेरसिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत रावतपुरा, कोलू खेड़ी खुर्द, पांचला पानी गांव में सघन दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि वन अधिकार पट्टे धारियों की समस्या बहुत गंभीर है हमें किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। पीने के पानी की समस्या है पीने का पानी दूर से हमारे घर की महिलाएं लाते हैं हमें पीने का पानी उपलब्ध कराएं। ग्रामीणों किसानों ने अध्यक्ष को बताया कि हमारे गांव में दो ट्रांसफार्मर जले हैं बिजली नहीं होने के कारण हमें गेहूं की फसल को तैयार करने में समस्या हो रही है अध्यक्ष ने विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन पर बात की और तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। अध्यक्ष रामकुवर नोरंग सिंह गुर्जर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मैं अपने क्षेत्र के मतदाताओं एवं ग्रामीण भाइयों की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन से लड़कर आपको अपना अधिकार दिलाने का प्रयास करूंगी, आप लोग स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करें गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें पंचायत द्वारा बनाए गए कचरे दान मैं अपने घर का कचरा फेंके पापा ने अपना ग्रामीण क्षेत्र साफ सुथरा रखना है। जिला पंचायत अध्यक्ष जी दौरा करते समय ग्राम पंचायत रावतपुरा एवं कोलू खेड़ी पहुंची तो सरपंच ने गांव के मुख्य मार्ग पर ढोल बजाकर फूल मालाओं से अध्यक्ष जी का स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जी के साथ सरपंच एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Post a Comment