सेहराई की ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति सोनाई में साप्ताहिक बैठक संपन्न
सेहराई ।गुरुवार को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में सेक्टर क्रमांक 4 सेहराई की ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति सोनाई में साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई बैठक में ब्लॉक समन्वयक श्रीमति सुखवती वर्मा कृष्णकान्त तिवारी,नगर विकाश प्रस्फुटन समिति चयनित नावँकुर संस्था मुंगावली उपस्थित रहे। साथ में मेन्टर्स धर्मेन्द्र गिरि गोस्वामी, समिति सचिव के.पी.यदाव एवं सभी समिति सदस्य उपस्थित रहे इस बैठक में सभी को जल संरक्षण स्वक्षता ,आदर्श ग्राम ,व्रक्षारोपण ,पर्यावरण, दस्तावेजीकरण,डीआरएस रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई। सभी समिति सदस्यों ने सहभागिता की
Post a Comment