-यूपी के हमीरपुर जिले की निवासी के रूप में हुई है प्रेमिका की शिनाख्त
- मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चित्रकूट । उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के बरौंधा थाना क्षेत्र के कठवरिया जंगल में एक अज्ञात युवती की हत्या कर शव फेंकने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। हमीरपुर जिले की निवासी युवती को एकतरफा प्यार करने वाले सिरफिरे आशिक ने दूसरे युवक से बात करने पर उसको घुमाने के बहाने मध्य प्रदेश के जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दिया था। इसके बाद शव को छिपाकर भाग गया था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक चित्रकूट जिले की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के कठवरिया जंगल में बीती 11 दिसंबर को एक अज्ञात युवकी का शव पड़ा मिला था। जिस पर पुलिस ने आसपास के जिलो के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी थी। जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस को यूपी के हमीरपुर जिले के मौदहा थाना पुलिस ने पिपलौंधा गांव की युवती आरती (२२) पुत्री रमेश प्रजापति के बारे में जानकारी दी थी। इसकी शिनाख्त कपड़ों से माता पिता समेत अन्य परिजनों ने की थी।
बुधवार को एसडीओपी आशीष जैन व बरौंधा थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका को उसी के क्षेत्र का निवासी कथित प्रेमी प्रमोद साहू इस बात पर नाराज था कि आरती किसी दूसरे युवक से बात करती थी। जिस पर वह आरती को मंदिर जाने की बात कहकर बुला लिया। इसके बाद वहां से बाइक से लेकर चित्रकूट के रास्ते सतना की ओर गया। कठरिया के जंगल में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव झाडिय़ों के पीछे फेंककर भाग आया था। पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल व कुछ स्थानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले युवती की शिनाख्त कराई।
Post a Comment