भोपाल । प्रदेश में जन भागीदारी के साथ सुशासन को बढ़ावा देने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित 'सुशासन समागम' में संवाद किया। अटल बिहारी वाजपेई नीति विश्लेषण एवं सुशासन संस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन समागम में प्रदेश भर से चयनित 1300 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें रायसेन जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए नेहरू युवा केंद्र की ओर से तामोट के सौरभ चौहान , सचिन चौहान, युवा सरपंच कपिल मेहरा, यशवंत चौहान सहित अब्दुल्लागंज के महेश सोधिया ने भाग लिया ।
समापन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं दी, और कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि युवाओं की भागीदारी से प्रदेश सुशासन के नए आयाम स्थापित करेगा।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक डॉ सुरेंद्र शुक्ला, सलाहकार समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित शुभम चौहान तामोट सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Post a Comment