भोपाल । अविनाश लवानिया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत आम/ उप निर्वाचन 2022 उत्तरार्द्ध के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त अनुक्रम में जनपद पंचायत बैरसिया के मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ऋतुराज सिंह ने मास्टर ट्रेनर्स डॉ. बवन सयके, डॉ. शोयब खान और सिद्धांत जैन शासकीय महाविद्यालय बैरसिया को मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह ने बताया कि मतदान दलों को सैद्धांतिक एवं ईव्हीएम का व्यवहारिक प्रशिक्षण जनपद पंचायत बैरसिया के सभाकक्ष में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।
Post a Comment