संसदीय माहपापों पर पीआईएल मैन ऑफ इंडिया अश्विनी उपाध्याय करेंगे शहर के विधि क्षेत्र से जुड़े लोगों से संवाद
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय बताएंगे "भारत के संसदीय माहपाप"
भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार को को न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन के सभागार में कुशाभाऊ ठाकरे फाउंडेशन द्वारा "भारत के संसदीय माहपाप" विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचर्चा में मुख्य वक्ता के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं PIL मैन ऑफ इंडिया अश्विनी उपाध्याय जी विषय पर अपने विचार रखेंगे।
परिचर्चा शनिवार को सुबह 11:30 बजे शुरू होगी जिसमें भोपाल के विभिन्न विधि विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विधि क्षेत्र में अध्ययन-अध्यापन करने वाले लगभग 800 लोग उपस्थित रहेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह परिचर्चा अपने आप में शहर की पहली परिचर्चा है जिसमें प्रजेंटेशन के माध्यम से भोपाल शहर में वक़्फ कानून के दुरुपयोग व जबरन बेदखली के संबंधी डॉक्यूमेंट प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान पूजा स्थल कानून ल वक़्फ एक्ट चर्चा के केंद्र रहेंगे। परिचर्चा में शामिल होने के लिए - 7987872915 पर संपर्क करें।
Post a Comment