भोपाल । उत्कृष्ट समाज सेवा हेतु प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड से समाजसेवी मनोहर मेहरा सम्मानित हुए हैं,सम्मान समारोह दिल्ली में आयोजित किया गया था जहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनोहर मेहरा को सम्मानित किया, इससे पहले भी उन्हें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सम्मान मिल चुका है,उन्हें यह सम्मान समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है,सम्मान मिलने के बाद मनोहर मेहरा पहली बार राजधानी भोपाल पहुंचे जहां समाज के सैकड़ों लोगों ने एयरपोर्ट पहुंचकर उनका भव्य स्वागत किया,इस दौरान अवार्ड मिलने पर मनोहर मेहरा ने बताया कि यह उनके लिए गौरव की बात है लेकिन यह अवार्ड सिर्फ उन्हें अकेले को नहीं मिला है इससे पूरी समाज का सम्मान हुआ है,उनके द्वारा जो भी काम किए जाते हैं उसमें पूरी समाज का सहयोग रहता है,सम्मान मिलने के बाद उन्होंने बताया कि आगे भी वे इसी तरह समाज के लिए काम करते रहेंगे !!
Post a Comment