भोपाल । निगम आयुक्त ने आदमपुर लैण्डफिल साईट का निरीक्षण कर कचरे का निष्पादन और तेज गति से करने तथा आरडीएफ का परिवहन/विक्रय कार्य तेजी से करते हुए 15 ट्रक प्रतिदिन आर.डी.एफ का परिवहन कर लैण्डफिल साईट क्लीयर करने के निर्देश दिए ।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने गुरूवार को आदमपुर छावनी स्थित निगम की लैण्डफिल साईट का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने डेड एनिमल क्रेमोटोरियम प्लांट तथा ए.बी.सी सेंटर का अवलोकन करते हुए प्रचलित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही ए.बी.सी सेंटर के समीप फिलिंग कराने और नाली बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने लैण्डफिल साईट को बेहतर बनाने, सफेद लेयर व बेस को व्यवस्थित करने, आर.डी.एफ का विक्रय/परिवहन तेजी से करते हुए कम से कम 15 वाहन प्रतिदिन आर.डी.एफ का परिवहन कर साईट क्लीयर करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने आदमपुर में निर्माणाधीन बॉयो सी.एन.जी प्लांट की बाउंड्रीवॉल निर्माण सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया और बाउंड्रीवॉल व बेस का निर्माण तेजी से कर संयंत्र की स्थापना शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने एन.टी.पी.सी प्लांट की बाउंड्रीवॉल का भी अवलोकन किया और कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम.पी.सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment