भोपाल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह ने जिले की नवीन ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के आईएमआईएस पोर्टल पर जोड़ें जाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा और बैरसिया को निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि नवीन परिसीमन के उपरांत जनपद पंचायत फंदा के कुल 19 नवीन ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत बैरसिया के 16 ग्राम पंचायतों इस प्रकार जिले की 35 ग्राम पंचायतों परिसीमन के उपरांत नवीन पंचायतों का गठन किया गया। इन पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के आईएमआईएस पोर्टल पर जोड़ें जाने के निर्देश दिए।
श्री सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत बैरसिया के अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायतों में उमरिया, रातवपुरा, मानाकुंड, मलकारी, पसैया, गोंडीपुरा, रानीखजूरी, बम्हौरा, मनख्याई, झिरनियां, कढ़ैयाखो, नरेला बाज्याफ्त, हिरनखेड़ी, पीपलखेड़ी, रौजिया बाज्याप्त, खादमपुर और फंदा जनपद पंचायत के अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायत छावनी पटा, खुरचनी, पिपलिया बाजखां, पिपलियारानी, अरेडी, पडरियासांकल, मुबारकपुर, समसगढ़, छापरी, बिशनखेड़ी, बरखेड़ी हज्जाम, महावडिया, गुराड़िया, बीनापुर, शाहपुर, डोब, मेंडोरा, पाटनिया और झागरियांखुर्द शामिल हैं। उक्त ग्राम पंचायतों को पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए।
Post a Comment