भोपाल। भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल के तहत युवा एवं नवोदित रचनाकारों को प्रोत्साहित एवं पुरुस्कृत करने के उद्देश्य से एक पोएट्री काम्पटीशन आयोजित किया जा रहा है. विभिन्न आयु वर्ग के युवाओं के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे.
बी एल एफ के निदेशक राघव चंद्रा ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंजुल प्रकाशन के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जा रही है. पहले वर्ग में कक्षा 9 से 12 तथा दूसरे वर्ग में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. प्रतियोगी Hope (आशा), Mother (माँ) अथवा Time Travel (समय यात्रा) में से किसी एक विषय पर अधिकतम 30 पंक्तियों में 20 दिसम्बर तक हिंदी में blf23.blfmanjulhpc@gmail.com तथा अंग्रेजी भाषा में blf23.blfmanjulepc@gmail.com भेज सकते हैं. विजेताओं को 15 जनवरी 2023 को आयोजित एक समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विस्तृत प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण बी एल एफ की वेबसाइट से, बी एल एफ के फेसबुक पेज या बी एल एफ के इंस्टाग्राम पेज से प्राप्त किया जा सकता है.
मंजुल पब्लिशिंग हाउस के प्रबंध निदेशक विकास राखेजा ने कहा कि उनका संस्थान युवाओं में पुस्तकें पढने के प्रति रूचि जाग्रत करने के लिए प्रयासरत रहता है. यही वजह है कि वे देश की लगभग एक दर्जन भाषाओं में पुस्तकें प्रकाशित कर रहे हैं.
Post a Comment