इंदौर । कार चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे एक एक कार सवार को पकड़ने के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल ने अपनी जान की बाजी लगा दी। वह कार के आगे आ गए, लेकिन उसी समय कार सवार ने कार आगे बढ़ा दी और चार किलोमीटर पर बोनट पर लटके हैड कांस्टेबल को घसीटता ले गया। बाद में उसे रास्ते में ट्रक और मोटरसाइकल खड़ी कर के रोका गया।
घटना इंदौर के सत्य सांई चौराहे की है। सोमवार दोपहर के समय सत्य साईं चौराहे पर सूबेदार सुरेंद्र सिंह और उनकी टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उन्होंने एक कार को रोका और कार सवार केशव उपाध्याय से कहा कि मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने की वजह से उनका चालान होगा। यह सुनकर कार सवार भागने लगा।
हेड कांस्टेबल शिव सिंह ने बताया कि कार चालक को देवास नाका की ओर से कार चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए देखा था। रोकने पर वह रुक गया। जब चालान कटने की बात कही तो वह वापस गाड़ी में बैठा और गाड़ी बढ़ा दी। उसे रोकने के लिए मैं भी उछल कर गाड़ी के बोनट पर बैठ गया। मैंने दोनों हाथों से बोनट को पकड़ लिया। इस दौरान उसने कभी ब्रेक लगाकर कभी कट मारकर मुझे गिराने की कोशिश की। लेकिन मैं पूरी ताकत से बोनट को दोनों हाथों से पकड़े हुए था। इसी दौरान साथी सुरेंद्र सिंह बुलेट से पीछा करते हुए पहुंचे। यहां ट्रक और दूसरे वाहन चालकों से आगे गाड़ी लगवा कर उसे रुकवाया गया।
ट्रैफिक सूबेदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को जब पकड़ा गया, तो उसके पास एक लाइसेंसी पिस्टल मिली है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Post a Comment