भोपाल । राजधानी में स्थानांतरित होकर आए अन्य जिलों से राजस्व निरीक्षकों के कलेक्टर ने पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं जारी आदेश के अनुसार स्थानांतरित राजस्व निरीक्षक मोहम्मद इदरीश खान नर्मदापुरम से तहसील बेरसिया, तनु जैन राजगढ़ से बेरसिया, नीरज प्रभाकर को गुना से बेरसिया, दीक्षा सोनी रायसेन से कार्यालय भू अभिलेख, प्रीति तिवारी को भू-अभिलेख से नजूल शहर वृत्त भोपाल एवं मुमताज अली को नजूल शहर वृत्त से भू-अभिलेख पदस्थ किया है ।
Post a Comment