भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह तथा राज्य मंत्रीओ.पी.एस.भदौरिया सहित अन्य मंत्रीगण व जनप्रतिनिधियों के विशेष आतिथ्य में आयोजित प्रदेश के नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम व सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले नगरीय निकायों को प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में देश की सबसे स्वच्छ राजधानी के साथ ही वॉटर प्लस और फाईव स्टार रैंकिंग प्राप्त करने पर भोपाल नगर निगम को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान से यह सम्मान महापौर मालती राय, निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी सहित महापौर परिषद के सदस्यों व पार्षदगण ने ग्रहण किया। कार्यक्रम में विधायकद्वय रामेश्वर शर्मा व कृष्णा गौर, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई, आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव, भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयडिया, जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment