भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में सहकारिता की कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि सहकारिता सेक्टर में नवाचार के अंतर्गत भोपाल जिले में नवीन सहकारी समितियों के गठन किया जाना है।
कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि शासन की मंशानुसार जिले के सहकारिता के अंतर्गत विविध उपदेश्यों के लिए नवीन सहकारी समितियों का गठन कर पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे जनसामान्य को रोजगार मिल सकेगा और उनका आर्थिक उन्नयन हो पाएगा। कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि इन गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाए। सहकारिता से संबंधित योजना के माध्यम से किस प्रकार से लोगों को प्रोत्साहित एवं लाभांवित किया जाए इसकी रूपरेखा तैयार की जाए।
बैठक में अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा, सहकारी विशेषज्ञ उमाकांत दीक्षित, प्रदेश सह-संयोजक सहकारिता, प्रकोष्ठ श्री जीवन मैथिल, पूर्व अध्यक्ष भोपाल कोपरेटिव सेंट्रल बैंक विजय तिवारी, कोर कमेटी के सदस्य विजय मिश्रा एईओ हथकरघा, एसपी सैनी एडी मत्स्य विभाग, अरूण दधीच सांख्यिकी अधिकारी, शिखा डीएमओ मार्कफेड, मीना मालाकार खाद्य नियंत्रक अधिकारी, कैलाश मानेकर जीएमडीटी, अपना खान आईसी, श्री कैलाश प्रसाद गुप्ता, जिला पंचायत विभाग डॉ. संगीता, एबीपीओ वेटनरी, डीएसओ हेल्थ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment