मुंबई । शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि समृद्धि हाइवे के उद्घाटन के मौके पर स्वर्गीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का अपमान किया गया। इस हाइवे को स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे का नाम दिया गया है लेकिन उनकी तस्वीर चौथे क्रमांक पर लगाई गई थी। इसी तरह स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के नाम का उल्लेख सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार किया जबकि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित अन्य नेता सिर्फ ढोंग कर रहे थे ।
संजय राऊत ने कहा कि खबर आई है कि प्रधानमंत्री राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पीठ थपथपा रहे थे। संजय राऊत ने तंज कसते हुए कहा कि शायद प्रधानमंत्री शिवसेना को तोड़ने के लिए शिंदे की पीठ थपथपा रहे थे।
संजय राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो महाराष्ट्र का अपमान करते रहे हैं । लोगों को लग रहा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे छत्रपति शिवाजी महाराज सहित महापुरुषों के अपमान , महाराष्ट्र -कर्नाटक सीमा विवाद के बारे में प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य की जनता की ओर से बात रखेंगे लेकिन मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता के विचारों की अवहेलना की है।
Post a Comment