भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने महापौर मालती राय की उपस्थिति में बाग दिलकुशा स्थित निगम के जोन क्र. 11 में जोन अध्यक्ष के कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया तदोपरांत मंत्री श्री सारंग एवं महापौर श्रीमती राय की उपस्थिति में वार्ड क्र. 71 की पार्षद कुमारी श्रद्धा दुबे ने जोन क्र. 11 की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। कुमारी श्रद्धा दुबे द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर मंत्री श्री सारंग एवं महापौर श्रीमती राय सहित अन्य उपस्थितजन ने स्वागत किया एवं शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य अशोक वाणी व आनन्द अग्रवाल के अलावा पार्षद मसर्रत बाबू मस्तान, विमलेश सिंह ठाकुर, सूर्यकांत गुप्ता आदि सहित अन्य पार्षदगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment