यू कैन सिंग ने मनाई स्थापना की तीसरी वर्ष गांठ
भोपाल । राजधानी में श्यामला हिल स्थित राज्य संग्रहालय में YouCanSing परिवार द्वारा अपनी स्थापना की तीसरी वर्ष गांठ पर संगीत मय श्याम का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती संध्या मंडपे थी। संगीतमय श्याम का आयोजन संस्था की डायरेक्टर श्रीमती सीमा कुशवाहा, श्री दिनेश त्रिवेदी, हैप्पीनेस वोक्स, अमलतास ग्रुप का विशेष सहयोग रहा।
Post a Comment