भोपाल । जनसुनवाई में आए दौलतराम ग्राम गुनगा तह बेरासिया के द्वारा कलेक्टर अविनाश लवानिया को बताया कि उनको सुनने में बहुत दिक्कत होती है। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए ने कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दौलत राम को आवश्यकता अनुसार सुनने के लिए मशीन दी जाए।
सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए , दौलतराम पिता श्री नन्द राम ग्राम गुनगा तह बेरासिया जिला भोपाल को सुनने के लिए इयररिंग मशीन प्रदाय की | दौलतराम बहुत खुश हुए और खुशी खुशी अपने घर गए।
Post a Comment