गुना । भारत विकास परिषद शाखा समर्पण के द्वारा विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर आज अलकापुरी संगम ऐवेन्यु में पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश देते हुए बागवानी पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती नीतू बासल (बागवानी व वोनसाई विशेषज्ञ) एवं विशिष्ट अतिथि मेघना सिंघल (प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख) उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि मंच आमंत्रण के बाद मां सरस्वती और विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का गायन कर की गई।स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष विम्मी सचदेवा ने व संचालन सह सचिव जितेंद्र जयरथ ने किया।
विशेषज्ञता नीतू बंसल ने शीत ऋतु में बालकनी में रखे जाने वाले व इनडोर प्लांट के विषय में जानकारी दी। पर्यावरण प्रमुख मेघना सिंघल ने अपने उद्बोधन में पॉलिथीन के दुष्प्रभाव बताते हुए कपड़े के थैले अपनाने व प्राकृतिक पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया व समर्पण शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
उपस्थित सभी सदस्यों को तुलसी व फूलों के पौधे भेंट किए गए।
इस अवसर पर संस्थापक संजय धवन पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह उपाध्यक्ष महेश धीमान उपाध्यक्ष मधु धवन महिला सहभागिता अनिता कपूर, अरुणा गुप्ता, वंदना,आशा,सुधा, पूनम,निशा, ज्योती,शिखा,नीना,रीना, मधु, उषा, रुचि,जयतरी उपाध्याय अनिल कपूर,मानसी आदि उपस्थित थे। आभार सचिव मधु धीमान ने किया समापन राष्ट्रगान जन गण मन से किया गया।
Post a Comment