अत्याधुनिक स्लाटर हाउस व गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन निर्माण स्थल का किया निरीक्षण, बाउंड्रीवॉल सहित अन्य कार्य शीघ्रता से करने के दिए निर्देश
भोपाल । निगम आयुक्त ने यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में गीला-सूखा कचरा की पृथक-पृथक व्यवस्था का अवलोकन ट्रांसफर स्टेशन पर आने वाले लगभग 1 दर्जन वाहनों के ढक्कन खुलवाकर किया साथ ही एम.आर.एफ. का भी जायजा लेते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने चिकलोद रोड पर स्लाटर हाउस के समीप गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और यहां बाउंड्रीवॉल निर्माण सहित अन्य कार्यों को शीघ्रता से करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने बुधवार को यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी का अवलोकन किया और अपशिष्ट के एकत्रीकरण एवं विक्रय के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक परिवहन की सुविधा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत यादगार-ए-शाहजहांनी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर आने वाले 01 दर्जन से अधिक कचरा वाहनों के ढक्कन को खुलवाकर गीला-सूखा कचरा परिवहन का अवलोकन किया और विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग-अलग कम्पार्टमेंट में रखकर ही परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने चिकलोद रोड पर स्लाटर हाउस के समीप गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और यहां बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य शीघ्रता से करने तथा स्थल को व्यवस्थित करते हुए गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन से निर्माण कार्य शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने स्लाटर हाउस का निरीक्षण करते हुए यहां निर्मित होने वाले अत्याधुनिक स्लाटर हाउस व अपशिष्ट निष्पादन संयंत्र स्थापना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी को अवगत कराया गया कि अत्याधुनिक स्लाटर हाउस में अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से स्लाटरिंग की जाएगी और स्लाटर हाउस से निकलने वाले अपशिष्ट आदि का भी अत्याधुनिक तरीके से निष्पादन किया जाएगा जिससे गंदगी और बदबू आदि नहीं फैलेगी। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने स्लाटर हाउस के पास विद्युत सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया और यहां बाउंड्रीवॉल निर्माण शीघ्र करने तथा नाले का चेनालाईजेशन भी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम.पी.सिंह, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment