भोपाल । महापौर ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य नागरिक सुविधाओं को उच्च स्तरीय ढंग से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत् मैदान संभाल लिया है। महापौर मालती राय ने शनिवार को प्रातः जोन क्रमांक 04 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 20 के मंगलवारा, आजाद मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया और थर्ड जेंडर शौचालय सहित अन्य जन सुविधा केन्द्रों का अवलोकन करते हुए नागरिक सुविधाओं को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए साथ ही श्रीमती राय ने थर्ड जेंडर शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर स्पाट फाइन करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने पथ विक्रेताओं, होटल एवं अन्य व्यवसायियों से चर्चा भी की और निर्धारित पंजीयन शुल्क जमा करने, अपने ठेले व्यवस्थित ढंग से लगाने तथा होटल वालों से अपने संस्थान में साफ-सफाई रखने एवं व्यवस्थित ढंग से डस्टबिन रखने की समझाइश देते हुए अपने शहर को स्वच्छता मंे नंबर 01 बनाने की अपील की।
महापौर मालती राय ने मंगलवारा आजाद मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए यहां स्थापित थर्ड जेंडर के लिए बनाए गए शौचालय का निरीक्षण किया और शौचालय सहित आस-पास के क्षेत्रों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, नागरिक सुविधाओं को और उच्च स्तरीय बनाने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने थर्ड जेंडर शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्थापक से स्पाट फाईन वसूल करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध भी सख्ती से कार्यवाही करते हुए स्पाट फाइन की राशि वसूलने तथा नागरिकांे की सुविधा हेतु स्थापित शौचालयों सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने हेतु सतत् रूप से निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। महापौर श्रीमती राय ने पथ पर विक्रय करने वालों व होटल आदि के व्यवसायियों से भी चर्चा की और निर्धारित पंजीयन शुल्क जमा कर पंजीयन कार्ड बनवाने तथा अपने ठेलों को व्यवस्थित ढंग से लगाने की समझाइश दी। महापौर श्रीमती राय ने होटल व्यवसायियों से चर्चा करते हुए कहा कि वह अपने संस्थानों में साफ-सफाई रखे और साफ-सुथरे डस्टबिन रखने की समझाइश दी साथ ही व्यवसायियों को स्वच्छता बनाए रखने और स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करते हुए अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की।
महापौर श्रीमती राय ने इसके उपरांत स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने हेतु की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संबंधित क्षेत्रों में की जा रही गतिविधियों तथा निर्धारित माप-दण्डों के अनुरूप आगामी गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और स्वच्छता संबंधी सभी गतिविधियों को और अधिक बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिएबैठक में महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, अधीक्षण यंत्री आर.के. सक्सेना व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारीगण मौजूद थे। ।
Post a Comment