भोपाल । आज सुबह राजभवन के नासदिक पानी की पाइप लाइन फूट गई जिससे लाखो लीटर पानी बह गया साथ राहगीरों को निकलने में भी काफी परेशानी हो रहीं है। प्राप्त जानकारी अनुसार राजभवन के नजदीक तालाब वाले मार्ग पर पानी के अधिक प्रेशर से पाइप लाइन लीकेज हो गया। यह मार्ग मुख्यमंत्री निवास, पुलिस मुख्यालय, जनसंपर्क को जोड़ता है। पानी का दबाव होने से काफी लंबे फव्वारा की तरह दूर तक पानी जा रहा था। जिससे यहां से निकलने वाले वाहनों को निकलने में परेशानी हुई। वहीं इसकी जानकारी नगर निगम को भी दी गई जो काफी देर होने के बाद भी निगम के कर्मचारी नहीं पहुंचे।
Post a Comment