शाजापुर । जिले के गांव कुकड़ी में कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है । गांव के उपसरपंच भंवर सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे यहां पर मंत्री और सचिव दोनों की मिलीभगत से गांव में किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और यहां पर शौचालय बनाया गया है परंतु शौचालय के अंदर ना तो लाइट की व्यवस्था है ना ही पानी की व्यवस्था है शाम के समय यहां पर असामाजिक तत्व बैठकर दारू पीते हैं गांव के अंदर शमशान होने के कारण गांव वासियों ने शमशान को दूर करने की मांग कई बार कलेक्टर से भी की परंतु अभी तक कोई निराकरण नहीं निकला कई बार मुख्यमंत्री को भी शिकायत कर चुके हैं ग्रामीण वासी का कहना है कि हमार को ग्राम पंचायत कुकड़ी में यह दोनों आदमी नहीं चाहिए मंत्री सचिव सहायक कई बार इसकी शिकायत बड़े बड़े अधिकारियों को भी करवा चुके हैं यहां पर कोई निराकरण नहीं निकलता है कई बार यहां पर विवाद की स्थिति भी बनती है सचिव और मंत्री के खिलाफ जानकारी देते हुए बताया कि भंवर सिंह राजपूत उपसरपंच, धर्मेंद्र राजपूत , भगवती गुरु ,राजेंद्र सिंह, दरबार ,कमल जमादार , दरबार अर्जुन दरबार, प्रेम सिंह, अजय सिंह राजपूत, बाबू पावर, विष्णु पावर,मोनू राजपूत, हरि जमादार,
ग्राम पंचायत कुकड़ी मंगलवार को ताला लगा रहता है मंत्री सचिव कोई नहीं आता है।
Post a Comment