भोपाल । महापौर व विधायक की उपस्थिति में महापौर परिषद में वित्त एवं लेखा विभाग के प्रभारी सदस्य ने माता मंदिर स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण से पूर्व महापौर श्रीमती राय व विधायक श्रीमती गौर ने एम.आई.सी सदस्य श्री शुक्ला के कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। श्री शुक्ला के कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत महापौर मालती राय व विधायक कृष्णा गौर ने जीतेन्द्र शुक्ला का तिलक एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री शुक्ला ने अतिथियों का भी सम्मान किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त के.एस.परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी, मनोज राठौर, अशोक वाणी, आर.के.सिंह बघेल, पार्षद सुरेन्द्र बाड़ीका, देवेन्द्र भार्गव, राजू राठौर सहित अन्य पार्षदगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment