भोपाल । शाहपुरा पुलिस ने अडीबाजी के मामले में 6 माह से फरार बदमाश को रविवार की शाम को चोरी की मोटर सायकल सहित गिरफ्तार किया। जिनके सतत प्रयासों के चलते रविवार 18 दिसंबर 2022 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना शाहपुरा के अपराध क्र 277/22 धारा 294,323,327,506,34 भादवि में फरार आरोपी दानापानी रोड पर घूम रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाश को घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम सुमित खेरदे उर्फ सुमित काला को लेकर थाना आये तथा आरोपी से बारीकी से पूंछताछ करने पर उसने 27 नवंबर 2022 को बाबा नगर शाहपुरा से रात्रि में एक हीरो एचएफ डीलक्स मो.सा. चोरी करना स्वीकार किया । उक्त मो.सा. थाना शाहपुरा के अपराध क्र 697/22 धारा 379 भादवि में चोरी होने से वाहन को आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त कर आरोपी को उक्त दोनो अपराधों में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । आरोपी सुमित खेरदे के विरूद्ध पूर्व से थाना शाहपुरा में विभिन्न अपराध पंजीबद्ध है ।
Post a Comment