डॉ प्रीती सिंह का 2016 मै नीट मे फाइट कर एम जी एम मेडिकल कॉलेज इंदौर में चयन हुआ उनकी एमबीबीएस मई 2022 में पूरी हुई इसके बाद मास्टर ऑफ सर्जरी नेत्र रोग विशेषज्ञ के लिए मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस दौरान 2020 में कोविड 19 की महामारी के समय उत्कृष्ट सेवा देने के लिए Corona warrior honour certificate 2020 भी दिया गया ।
प्रीति सिंह मास्टर ऑफ सर्जरी नेत्र रोग विशेषज्ञ में प्रथम
गुना । पोरसा के कोटरा गांव के रहने वाली प्रीती सिंह अब डॉ प्रीती सिंह है पिताजी महाराज सिंह सखवार जो एयर इंडिया में है माता जी श्रीमती रामबती जो एक ग्रहणी है और dr प्रीती सिंह के दादा जी श्री गंगाराम सिंह इंडो चाइना वॉर हीरो रहे
Post a Comment